Cyclone Taukte, which has risen from the Arabian Sea, has caught its pace and it is moving very fast, there is a threat in some states of the country due to the cyclonic storm, according to media reports, it is expected to reach Gujarat by the morning of May 18. Due to which the possibility of heavy destruction has also been reported, concrete arrangements are being made to deal with it, while on Sunday, Cyclone 'Taukate' has hit the coastal area of Goa, due to the heavy damage caused by the cyclonic storm in Goa. Due to cyclone storm, heavy rains have occurred in many districts in Karnataka in the last 24 hours, due to which 4 people died.
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और यह काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है,चक्रवाती तूफान को लेकर देश के कुछ राज्यों में खतरा बना हुआ है मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 18 मई की सुबह तक इसके गुजरात पहुंचने के आसार हैं जिसके चलते भारी तबाही की आशंका भी बताई गई है,इससे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं वहीं बताया जा रहा है कि रविवार को चक्रवाती तूफान 'तौकाते' गोवा के तटीय क्षेत्र से टकरा गया है गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है।चक्रवात तौकते की वजह से कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश हुई है जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हुई
#CycloneTauktae #Gujarat #Goa